Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को दिव्य चमत्कारों के रहते कैंसर हॉस्पिटल बनवाने की जरूरत क्यों पड़ गई. उन्होंने इसका खुलासा कर दिया है.
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री (Dhrendra Shastri) एक बार फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री से एक सवाल पूछा गया कि वह दावा करते हैं कि बागेश्वर धाम आने से बीमारी का इलाज हो जाता है तो उन्हें कैंसर अस्पताल बनाने की क्या जरूरत है. धीरेंद्र शास्त्री ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया है.
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री खुद को हनुमान जी का भक्त बताते हैं. धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि बागेश्वर धाम आने से बीमारी का इलाज भी हो जाता है. वह इसके पीछे हनुमान जी की कृपा बताते हैं. वहीं, उन्होंने कैंसर अस्पताल बनाने का भी ऐलान किया है. इसी को लेकर जब उनसे पूछा गया कि जब धाम में आने से बीमारी ठीक हो सकती है तो कैंसर अस्पताल बनवाने की जरूरत क्यों आ पड़ी.
दुआ और दवा, दोनों जरूरी’इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “दुआ और दवा, दोनों आवश्यक है. हमने ये नहीं कहा कि हम डॉक्टरों के खिलाफ हैं.” उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम मंदिर के पास ही औषधालय खुलवाया है. उन्होंने कहा कि नीचे दवा है और वहां ठीक नहीं हुए तो ऊपर दुआ है.उन्होंने बताया कि “दवा और दुआ की बात कोई नई नहीं है. हमने नहीं जोड़ी है. डॉक्टर खुद कहते हैं. डॉक्टर ऑपरेशन करता है और सफल नहीं होता है तो वो भी कहता है कि प्रार्थना करो.”