राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर के दौरान आज सार्थक मॉडल समेकित सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 12 -ए पंचकूला के छात्र छात्राओं ने सेक्टर 12ए स्थित गवर्नमेंट डिस्पेंसरी में स्वच्छ्ता अभियान चलते हुए डिस्पेंसरी व आस पास के क्षेत्र की सफाई की।मौके पर उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉ नोरीन ने इस कार्य को एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि एन एस एस के छात्र छात्राओं द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है इस प्रकार के कार्यक्रमो द्वारा हम आपने आस पास को तो स्वच्छ रख ही सकते हैं साथ ही कूड़े कचरे से फैलने वाली बीमारियों को भी रोक जा सकता है उन्हों ने बताया कि समाज के सभी लोगो को अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए ओर अन्य लोगो को भी प्रेरित करना चाहिए हमे कूड़ा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए जिससे कि उसका सही से निपटान हो सके जिससे हम अपने देश व प्रदेश को स्वच्छ बना सकें।फार्मेसिस्ट प्रमोद कुमार ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भारत का भविष्य सुनहरे हाथो में है व देश को दुनिया का सबसे महान बनने से कोई नही रोक सकता।इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य डॉ पवन गुप्ता ने बताया कि अपने आस पास के सार्वजनिक क्षेत्रों को साफ व स्वछ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जब भी मौका मिले हमे अपनी सार्वजनिक संपत्तियो की देख रेख करनी चाहिए व उन्हें हो रहे किसी भी प्रकार हानि से बचाना चाहिए।एनएसएस इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने बताया कि छात्र छात्राओं में देश के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना के विकास करना एन एस एस के मुख्य उदेश्यों में से एक है जिसे पूरा करने हेतु सार्थक मॉडल समेकित सीनियर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य डॉ पवन गुप्ता व उसका पूरा स्टॉफ निरंतर प्रयासरत रहता है।इस अवसर पर श्री दर्शन सिंह ,श्री भीमसिंह, श्री ओमप्रकाश व अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।