एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने नए साल की शुरूआत हवन और लंगर से की। नववर्ष के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने परमपिता परमात्मा का पिछलेसाल के लिए धन्यवाद किया व आने वाला साल देश, दुनिया और समस्त मानवजाति के लिए शुभ हो, इसके लिए हवन करके मंगल कामना और प्रार्थना की गई। हवन के बाद सभी ने लंगर सेवा की। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सोसायटी के किसी भी सदस्य के उत्साह में कोई कमी नहीं थी। सोसायटी की प्रैसीजैंट निखार आनंद ने सभी का दिल से धन्यवाद किया व सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दीं ।
हवन कर सोसायटी ने नववर्ष सर्वजनों के लिए मंगलमय होने की कामना की
