राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर के दौरान आज छठे दिन सार्थक मॉडल समेकित सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 12 -ए पंचकूला मे जिला एन एस एस ऑफिसर डॉ अरविंद द्विवेदी ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि कैसे राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में भावनाओ के विकास में योगदान कर सकती है। आज के पूंजीवादी समाज मे लोगो मे भावनाओ का नितांत अभाव नजर आता है लोगो के नैतिक मूल्य खत्म होते जा रहे हैं। इसी वजह से समाज मे दिन प्रतिदिन चोरी डकैती लूट बलत्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवको में भवनों का विकास करना एन एस एस के प्राथमिक उदेश्यों में से एक है। स्कूल कॉलेज व विश्विद्यालय तीनो सत्रों पर एन एस एस का संचालन किया जाता है ,जिस में सभी स्तरों पर विद्यार्थियों ने स्वयं सेवा के साथ नैतिक मूल्यों का भी विकास भी किया जाता है। इस शिविर में विद्यार्थियों द्वारा की गयी गतिविधियों के बारे में जाना व विद्यार्थियों द्वारा इस शिविर में क्या नया सीखा के बारे में चर्चा की। विद्यार्थियों ने भी अधिकारी से सौहार्द वार्ता करते हुए उन में आये परिवर्तनों के बारे में बताया।डॉ द्विवेवी ने छात्र छात्राओं के साथ शिविर में भोजन ग्रहण किया व भोजन की गुणवत्ता जांची व शिविर से संबंधित दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर मौजूद विज्ञान अध्यापक दर्शन सिंह ने छात्रों में वर्तमान मे बढ़ रहे नशे की लत के बारे में व उस से बचाव के उपायों के बारे में दिशानिर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को किसी भी प्रकार का नाश करने वालो से दूर ही रहना चाहिए। नशे की लत उस के आने वाले जीवन को नष्ट कर सकती है ।एन एस एस इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने बताया की डॉ द्विवेवी द्वारा समय समय पर एन एस एस से संबंधित जो भी दिशानिर्देश दिए जाते हैं सार्थक विद्यालय एन एस एस टीम द्वारा उन का सख्ती से पालन किया जाता है व भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य किया जाता रहेगा।