इस अवसर पर आउट सोर्स पार्ट 2 एम्पलाई सोसायटी के सचिव दिनेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आउट सोर्स पार्ट- 2 कर्मचारी संगठन हरियाणा की मुख्य मांगे हैं कि कर्मचारियों को कौशल रोजगार नियम में ना किया जाए । इसके अलावा कर्मचारियों के पद को रिक्त ना समझा जाए ओर कर्मचारियों को नियमितीकरण पॉलिसी या सेवा सुरक्षा बनने तक महंगाई तथा मेडिकल भत्ता दिया जाए । इसके अलावा कर्मचारियों को एलटीसी दी जाए ओर पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा उड़ीसा सरकार की तरह पार्ट टू कर्मचारियों का नियमितीकरण पॉलिसी अथवा सेवा सुरक्षा बिल लाए । इसके अलावा कर्मचारियों को ऑनलाइन स्थानांतरण पॉलिसी में शामिल किया जाए । इस पत्रकार वार्ता में आउट सोर्स पार्ट- 2 एंप्लॉय सोसायटी हरियाणा के सचिव दिनेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र दहिया, महासचिव योगेश चंद्र रोहित कुमार रविंद्र कुमार मौजूद रहे ।