*ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का एलान-जनवरी में मांगें न पूरी की तो होगा आंदोलन*

*जीएसटी 18 प्रतिशत व एन्हांसमेंट पर रोक तुरंत हो लागू* प्रदेशभर से करीब 15 आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीँ हुईं तो आंदोलन होगा। इन्होंने 4 महीने पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन उनको सौंपा था। CM ने उन्हें उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला ।उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगें सरकार के हुक्मरानों तक सही तरीके से पहुंचने ही नहीं देते हैं, इसीलिए हरियाणा में पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों को मजबूरन सड़क पर आने की बात सोचनी पड़ रही है।पिछले 8 माह से काट रहे चक्करऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक जैन व महासचिव मनोज चहल , प्रधान विजय कंसल व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सनी चावला व ट्रेजरार जसविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 8 महीने से संघर्ष कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। 17 जुलाई से GST 12 से 18 प्रतिशत कर दिया गया, जिसको लेकर सभी कॉन्ट्रैक्टर में रोष है। उनकी मांग है कि 6 प्रतिशत का जीएसटी सरकार वहन करे। उनकी लगभग 500 करोड़ की पेमेंट ,जो कि एन्हांसमेंट पर रोक की वजह से ही रुकी हुई है, जिसका समय रहते भुगतान किया जाए।आने वाले कार्यों में जीएसटी का प्रावधान एन एच ऐ आई व एन ओ आर ए एच की तर्ज पर हो।एन्हांसमेंट की परमिशन पर भी रोक लगा दी गई है, उसे भी बहाल किया जाए ।