IND vs SL: हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा, बताया रोहित-धोनी से नहीं बल्कि किसकी वजह से कप्तानी में पड़ा अंतर

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पिछले साल जब से आईपीएल में वापसी की है तब से वो पहले से ज्यादा बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते भारतीय टीम पहले से ज्यादा मजबूत नजर आने लगी है.

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पिछले साल जब से आईपीएल में वापसी की है तब से वो पहले से ज्यादा बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते भारतीय टीम पहले से ज्यादा मजबूत नजर आने लगी है. हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ बल्ले और गेंद से योगदान दिया बल्कि अपनी कप्तानी का बेहतरीन हुनर भी दिखाया.कप्तानी का हुनर दिखाते हुए हार्दिक पंड्या ने पिछले साल पहले ही सत्र में गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब दिलाने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर दी.किसकी वजह से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पड़ा अंतरहार्दिक पांड्या ने नए भारतीय टी20 कप्तान के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया और भारत को पहले आयरलैंड और फिर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत दिलाने का काम किया. सीरीज में जीत हासिल करने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में ‘बड़ा अंतर’ पैदा करने का कारण बताया और इसका पूरा श्रेय अपनी फ्रेंचाइजी के कोच आशीष नेहरा को दिया. चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद इस प्रमुख ऑलराउंडर को गुजरात की टीम ने पहले ही साल में कप्तान बनाकर साहसिक कदम उठाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सिर्फ एक बार सीनियर स्तर पर भारतीय टीम की अगुआई करने वाले पंड्या ने हालांकि अपने विरोधियों को गलत साबित किया और उदाहरण पेश किया.