प्रवेश कुमार को चण्डीगढ़ का प्रभारी बनाया राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच नेजनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता : डॉ. राजा शेखर वूंडर
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच की बैठक में हरियाणा सरकार के श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वूंडरू को मंच का मुख्य संरक्षक घोषित किया गया जबकि प्रवेश फरण्ड को चण्डीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस बैठक में देशभर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद ने बताया कि भारत के पहले आईएएस अधिकारी पी एस कृष्णन की मृत्यु के बाद मंच की कार्यशैली स्थगित सी हो गई थी लेकिन अब डॉ. राजा शेखर वूंडरू के आने के बाद मंच को नए आयाम मिलेंगे, साथ ही जो अधूरा कार्य पीएस कृष्णन छोड़ गए थे, वह भी दोबारा से क्रियान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि अप्रैल के माह में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर एक राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन बुलाया जाएगा जिसमें पीएस कृष्णन और बाबा भीमराव अंबेडकर की नीतियों के बारे में जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा । वही साथ ही जनता को उनके अधिकारों एवं सामाजिक न्याय हेतू भी जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा ।डॉ. राजा शेखर वूंडरू ने अपने वक्तव्य में देश भर राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति को उनके अधिकारों के बारे में पता नहीं। इसके पीछे कारण जनता का जागरूक ना होना है। इसलिए आवश्यकता है कि जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं सामाजिक न्याय की जानकारी देना है। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी सेवाएं इस मंच के माध्यम से समाज के लिए हमेशा तत्पर हैं।राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के महासचिव दर्शन सिंह ने बताया कि इस बैठक में मंच के राष्ट्रीय सचिव देवराज गच्छन, उत्तर प्रदेश से राजकुमार, दिल्ली से राजेंद्र मेवाती, सहारनपुर से अफ़ज़ल ख़ान, हरिद्वार से रूपेश कुमार नकारा, पौड़ी गढ़वाल से बीरबल रिगोडी, इनके साथ साथ राष्ट्रीय पदाधिकारी, परमजीत सिंह, डॉ यशपाल सिंह, सरदार राजेन्द्र सिंह, सत्यनारायण, प्रोफेसर लालजी, रमेश टांक आदि मौजूद रहे।