पुलिस ने लेन ड्राइविंग के 122 तथा रॉन्ग साइड 96 वाहन चालको के चालान किए
पंचकूला ( अजीत झा ) : पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों की अब खैर नहीं क्योंकि पंचकूला पुलिस इसको लेकर काफी शख्त देखने को मिल रही हैं l पुलिस अधिकारी ने कहा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तथा आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के दिशा निर्देशानुसार राज्य में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित व यातायात हादसों से बचनें हेतु गलत दिशा व गलत लेन में वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु आज विशेष अभियान चलाया गया है l जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में लेन बदलनें व गलत दिशा में वाहन चलानें वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष नाकांबदी करते हुए हाईवे पर 122 वाहनों को लेन बदलनें हेतु नियम की उल्लंघना तथा 96 वाहनो को गल्त दिशा में वाहन चालको के चालान किए गये है जो कुल चालान 218 किए गये है । इस सन्दर्भ में डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह नें कहा कि इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना तथा हाईवे पर लेन चेंज तथा गल्त दिशा में वाहन चालकों के चालान करनें हेतु लगातार कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले, रॉन्ग साइड में वाहन न चलाएं जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके ।