सेक्टर 20 मॉडल संस्कृति स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

पंचकूला ( अजीत झा ) : शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर डाइट पंचकूला से वरिष्ठ प्राध्यापिका तजेन्दर कौर व भूगोल प्राध्यापिका राजबाला ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व की जानकारी दी व जीवन मे इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस विशेष मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर श्री संजीव कुमार ने सात दिवसीय शिविर की सात दिन की जानकारी दी और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने व अनुशासन के महत्व के बारे मे बताया । शिविर मे मुख्य सहयोग प्राध्यापिका रीटा व प्रियंका का रहा। इस मौके पर संजीव कुमार ने बताया कि रास्ट्रीय सेवा योजना आज सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है। रास्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों की गलत खानपान, अकेले रहने की परवर्ती , मोबाइल से बढ़ते मानसिक विकार , अनुशासन हीनता, अस्वस्थ दिनचर्या आदि से छुटकारा दिलाया जा सकता है। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवकों को पुरस्कार वितरित किये गए व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या शिवदर्शन ने सभी का धन्यवाद किया व कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई दी।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब प्रीत कंवल सिंह ने बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर और गुरमीत सिंह खैहरा ने बतौर डिप्टी डायरैक्टर प्रभार संभाला चंडीगढ़, 10 जनवरी: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में आज श्री प्रीत कंवल सिंह ने बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर और श्री गुरमीत सिंह खैहरा ने बतौर डिप्टी डायरैक्टर अपना पद संभाल लिया। इन अधिकारियों की नियुक्ति पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा हुई है। श्री प्रीत कंवल सिंह को टी.वी. और अख़बार के क्षेत्र में लम्बे समय से काम करने का तजुर्बा है। उन्होंने साल 2011 में बतौर सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में सेवा शुरू की और साल 2015 में वह सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी बने। सरकारी सेवा के दौरान उन्होंने विभाग के मुख्य कार्यालय में प्रैस शाखा समेत रोपड़ और मोहाली में जि़ला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर सेवा निभाई। विभाग में बतौर डिप्टी डायरैक्टर पद संभालने वाले श्री गुरमीत सिंह खैहरा को भी टी.वी. पत्रकारिता का लम्बा तजुर्बा है। साल 2011 में बतौर सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर भर्ती हुए श्री खैहरा ने विभाग की प्रैस शाखा, विज्ञापन शाखा समेत बरनाला और रोपड़ में जि़ला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर सेवा निभाई है।