व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारी सेक्टर 45 की समस्याओं को लेकर प्रशासक के सलाहकार से मिले

चंडीगढ़ व्यापारी एकता मंच सेक्टर 45 के पदाधिकारी व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रशासक के सलाहकार से मिले इस दौरान मंच के प्रधान सुशील जैन मुख्य सलाहकार अशोक कपिला महासचिव राकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश गोयल एवं सुरेंद्र सिंह उपस्थित थेसुशील जैन बताया कि सेक्टर 45 में सैकड़ों दुकान होने के बावजूद पार्किंग न होने के कारण काफी कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है आसपास के सेक्टर से सामान लेने वाले कस्टमर को यह डर बना रहता है कि कहीं मैं सामान लेने के लिए मार्केट में जाना हो और उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान कर दिया जाए इस डर की वजह से मार्केट में कस्टमर आने से कतरा रहा है जिससे दुकानदारों पर काफी बुरा असर पढ़ रहा है जैन ने बताया कि सेक्टर 45 में एक बहुत बड़ा ग्राउंड है इसे सब्जी मंडी ग्राउंड के नाम से जाना जाता है उसमें एक और जहां सोमवार को सब्जी मंडी लगती है वहीं दूसरी ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ हैप्रशासक के सलाहकार से सेक्टर 45 में विजिट करने का अनुरोध किया ताकि अपनी आंखों से देख सके की किस तरह से खाली जगह में कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं अगर उस जगह पर सफाई कर पार्किंग बना दी जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है वहीं दूसरी ओर सामने ही कम्युनिटी सेंटर होने के कारण सरकार के राजस्व में भी फर्क पड़ेगा एक और जहां मार्केट से लोग पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करेंगे वहीं दूसरी ओर कम्युनिटी सेंटर में आने वाले लोगों के लिए भी पार्किंग का फायदा मिलेगाराकेश अग्रवाल ने सोचालय की मांग रखते हुए कहा कि इतनी बड़ी मार्केट होने के बावजूद काफी दूर-दूर तक शौचालय नहीं है केशो राम कंपलेक्स गली नंबर 6 और 8 के सामने शौचालय बनाने की मांग रखीमंच के मुख्य सलाहकार अशोक कपिला सत प्रकाश गोयल ने मार्केट में तारों के जंजाल की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि तारों का जंजाल एक गंभीर समस्या है जिस कारण मार्केट में कभी भी कोई भी बड़ी घटना हो सकती है