सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 19210 वाहन चालकों के किए चालान

पंचकूला ( अजीत झा ) : पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों की अब खैर नहीं क्योंकि पंचकूला पुलिस सीसीटीवी के जरिये चालान काट रही हैं l पुलिस पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस के डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में 19210 वाहन चालको के चालान किए गये है सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, गल्त रास्तो को प्रयोग तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करनें पर नियमों की उल्लंघना करनें पर वाहन चालको के चालान काटे गये । एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें बताया कि पचंकूला में चौराहों व अन्य अलग-2 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों वाहन चालको के खिलाफ ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोडनें वाले के घर ट्रैफिक पुलिस का चालान पहुंच जाएगा ।एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में हैल्मेट, सीट बैल्ट का प्रयोग करें, ट्रैफिक नियमों की पालना करें ,किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करें ना ही नशे इत्यादि का सेवन करें । क्योकि आपको आपकी एक छोटी चूक किसी बडी मुश्किल में डाल सकती है और कभी -2 तो जिन्दगी से भी बात धौना पड सकता है इसलिए सभी वाहन चालको से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद की सुरक्षा औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।