देवराज त्यागी व पत्रकार समेत 13 लोगों पर मामला दर्ज

सेक्टर 16 स्थित गाँधी स्मारक निधि पर धोखाधड़ी से अवैध कब्जा करने और संस्थान के फंड के दुरुपयोग पर चंडीगढ़ पुलिस ने देवराज त्यागी और एक पत्रकार 13 लोगों पर लगी धारा419,420,458,467,468,471,120b, इन धाराओं के अंतर्गत पुलिस ने मामला दर्ज किया। निधि पर धोखाधड़ी से अवैध कब्जा करने और संस्थान के फंड के दुरूपयोग पर आखिर मामला क्या है?देवराज त्यागी गांधी स्मारक निधि में एक कर्मचारी था। जो पिछले साल सेवानिवृत्त हो गया। संस्थान प्रबंधकों की चाटुकारिता कर एक साल की सेवा वृद्धि ले ली। इसी दौरान उसके खुराफाती दिमाग ने करोडों की प्रॉपर्टी हड़पने की योजना बना डाली। एक पत्रकार सहित शहर के 5 लोगों को मिला कर गांधी स्मारक निधि भवन नामक ट्रस्ट पिछले साल सितंबर माह में पंजीकृत करवा लिया और मालिक होने की दावेदारी कर दी। संस्थान के प्रबंधकों को इस बारे सूचना मिली। तुरंत प्रशासक व राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से संपर्क साधा। इस मामले में पुरोहित ने पुलिस से पूरी जांच के आदेश दिए। पूरी जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जिन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ उस में एक पत्रकार के अतिरिक्त नरेश शर्मा,ईश्वर अग्रवाल,योगेश बहल,देवराज त्यागी की पत्नी कंचन त्यागी,उसके पुत्र मुदित त्यागी,बहु अक्षा रैना,आनंद राव,पापिय चक्रवर्ती,विकी,अमित कुमार,मोहिंदर,रामा देवी एवं एम पी डोगरा शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है।देखे एफ आई आर और त्यागी द्वारा सितंबर 2022 में पंजीकृत करवाई ट्रस्ट की डीड ।