Haryana में बढ़ती ठंड के चलते सर्दी की छुट्टियां इस डेट तक बढ़ीं, पढ़ें दिल्ली में क्या मंडे से खुलेंगे स्कूल?

देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते ज्यादातर प्रदेशों में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां भी चल रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा में विंटर वेकेशन के संबंध में ताजा अपडेट आई है। हरियाणा Directorate ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है। निदेशालय ने शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में स्कूल 23 जनवरी, 2023 सोमवार को खुलेंगे। वहीं, इसके पहले स्कूल आगामी 16 जनवरी, 2023 से खुलने थे लेकिन फिलहाल पड़ रही भयंकर ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है। हालांकि यह दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं पर यह फैसला लागू नहीं होता है। दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित की जाएगी।

इस संबंध में हरियाणा Directorate ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Directorate of School Education) ने कहा है कि 27 फरवरी से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूलों में कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित होंगी। यह निर्णय प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू होगा।इस संबंध में हरियाणा Directorate ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Directorate of School Education) ने कहा है कि 27 फरवरी से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूलों में कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित होंगी। यह निर्णय प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू होगा।ठंड और कोहरे के चलते फिलहाल देश के विभिन्न राज्यों समेत दिल्ली में भी फिलहाल स्कूल बंद चल रहे हैं। दिल्ली में स्कूल बंद 15 जनवरी, 2023 तक बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक की एक्स्ट्रा क्लास जारी रहने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, अब मंडे यानी कि 16 जनवरी, 2023 से स्कूल खुलने हैं। अब ऐसे में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी या नहीं इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।