धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति, सिटी ब्यूटीफुल आर डब्ल्यु ए सेक्टर 19 सी ने लोगों में बांटा खिचड़ी का प्रसाद

चंडीगढ़:-सूर्य उपासना व दान-पुण्य का प्रतीक मकर संक्रांति का पर्व शनिवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सेक्टर 19 सी की सिटी ब्यूटीफुल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और भाजपा मंडल नंबर 11 के आपसी सहयोग से भी सेक्टर 19 सी एक पार्क में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। बी सी आर डब्ल्यु ए और मंडल नम्बर 11 के पदाधिकारियों और सदस्यों ने धार्मिक रीति रिवाज और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर सर्वजन के घर में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की और तत्पश्चात लोगों में खिचडी का प्रसाद बांटा। इस अवसर पर बी सी आर डब्ल्यु ए सेक्टर 19 सी के प्रधान नीतेश महाजन, मंडल नम्बर 11 की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली सहित डेजी महाजन व उज्जवल मित्तल,गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत चंद्रनाथ जी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, यशपाल कपूर, महासचिव गुरमीत सिंह, सचिव योगेश दत्ता, कोषाध्यक्ष ठाकुरदास थरेजा भी उपस्थित थे। सुमिता कोहली ने कहा कि मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान करने और खिचड़ी व तिल का दान करने से सारे पाप कट जाते हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है और उत्तरायण हो जाता है। मकर संक्रांति के पर्व पर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है, खासकर तिल से बनी खाद्य सामग्री का। इसी के मद्देनजर लोगों में खिचड़ी प्रसाद बांटा गया है।