माँ बाप का आरोप बच्ची से पहले दरिंदगी की गई ,फिर सबूत मिटाने के लिये रेलवे ट्रेक पर फेंका गया
बच्ची का एक पेर कटा हुआ मिला
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने पहुँच कर दिया पीड़ित परिवार का साथ और कहाँ की जल्द ही इस मामले को लेकर हरियाणा मुख्य मंत्री एवम स्पीकर से मिलेंगे।
चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : 13 जनवरी 2023 को शाम तकरीबन 5 बजे उसकी बच्ची अचानक खेलते हुए घर के बाहर से गायब हो गई। उन लोगों ने काफ़ी ढूँढ़ा और ना मिलने पर सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन रिपोर्ट करवाने गए तो पता चला की रामदरबार रेलवे ट्रेक के पास एक बच्ची का कटा हुआ पेर मिला है जो रेलवे पुलिस लें गई ,जो उन्होंने रेलवे पुलिस के साथ सेक्टर 6 अस्पताल पंचकूला में पहचान की तो पता चला की उन्हीं की बच्ची का यह पेर है। रात होने के कारण नहीं ढूंढ़ पाए जो अगले सुबह 14.जनवरी .2023 को उनकी बेटी का शव रामदरबार रेलवे ट्रेक से काफ़ी दूर छत बिछत स्तिथि में मिला। जो रेलवे पुलिस उठाकर सेक्टर 6 पंचकूला अस्पताल लें गई। जो पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया। चंदन कुमार का आरोप है की ,पुलिस इस मामले में लापरवाही करके हमारा बयान दर्ज नहीं कर रही थी। इसी के विरोध में चंडीगढ़ अंबाला हाईवे रोड काफ़ी संख्या में लोगों ने बच्ची का शव रख कर जाम कर दिया। इंसाफ की मांग रखी और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील की ।
इस मौके पर DSP सरदार चरणजीत सिंह विर्क ,SHO पंडित राम रत्न शर्मा ,SHO बलदेव कुमार ,SHO सरदार देविन्दर सिंह ,SHO जयवीर सिंह राणा इत्यादि काफ़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। जो मौके पर DSP रेलवे धीरज कुमार को बुलाया जो अपने दल बल के साथ आए ,भाजपा नेता एवं पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशी शंकर तिवारी भी मौके पर पहुँचे और पुलिस की लापरवाही के प्रति रोष व्यक्त किया। और कहाँ की ,रेलवे पुलिस की लापरवाही के कारण आज लोगों को न्याय की मांग को लेकर रोड जाम करना पड़ रहा है। मृतक लड़की के पिता चंदन कुमार का आरोप है की ,पुलिस ने उस से यें बयान लें लिया की ,आपकी लड़की रेलवे ट्रेक के पास लकड़ी बिनने गई थी और ट्रेन से एक्सीडेंट होकर मौत हो गई।
पुलिस सच्चाई को दबाना चाहती है। मृतक लड़की के पिता चंदन कुमार ने लिखित शिकायत रेलवे पुलिस को दिया। जो पुलिस ने दफा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया ।
जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का विश्वास दिलाया।तिवारी ने कहाँ की इस मामलें को लेकर जल्दी ही एक प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के मुख्य मंत्री श्रीं मनोहर लाल खट्टर एवम स्पीकर श्रीं ज्ञान चंद गुप्ता से मिलकर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाही एवम इस जघन्य अपराध के दोषियों को पकड़ने की मांग करेगा।