नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया।

नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया इस आयोजन में गवर्नमेंट स्कूल मनीमाजरा के बच्चों को चार प्रकार के कूड़े बारे, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे, होम कंपोस्टिंग के बारे जागरूक किया गया इस प्रोग्राम में गवर्नमेंट स्कूल मनीमाजरा की प्रिंसिपल भारती वंदना एवं जस कनवल घुम्मन (स्वयंसेवक) और नगर निगम की ओर से गुरमीत सिंह राणा (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक) राकेश कुमार (मुख्य निरीक्षक) दविंदर रोहिल्ला एवं प्रवीण कुमार (निरीक्षक) गुरप्रीत सिंह एवं दीपक कुमार (सुपरवाइजर) संपूर्ण स्कूल स्टाफ ने हिस्सा लिया बच्चों को दविंदर रोहिल्ला (इंस्पेक्टर) ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए शपथ भी दिलाई