पंजाब SGPC के प्रधान Harminder Singh Dhami पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों से हमला किया

पंजाब से SGPC प्रधान पर हमले की बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहाली में SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की गाड़ी पर हमला किया गया है। गाड़ी पर तलवारों और पत्थरों से हमला हुआ है। बताते हैं कि, हरजिंदर सिंह धामी मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा में शामिल होने पहुंचे थे। जहां इसी दौरान उनका विरोध किया गया और उनपर हमला बोल दिया गया।