सोशल मीडिया यूज करते समय रहे सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता :-

साइबर थाना प्रभारी पंचकूला ( अजीत झा ) : आज के समय देश भर में दिन प्रतिदिन साइबर अपराध की घटनाये सामने आ रही हैं l साइबर अपराध से कैसे बचा जाये इसको लेकर साइबर थाना के एसएचओ योगविन्दर सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकरी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल प्रतिदिन नये -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे निजी जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित की बाते में आकर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें चाहे फोन ओ टी पी, बैंक सबंधी, क्रेडिट कार्ड या डेबिट क्रेडिट इत्यादि बारे किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके साथ ही थाना प्रभारी नें कहा कि साइबर क्रिमनल खुद को किसी बैकं का अधिकारी बताकर या आपकी लाभ के लिए बातचीत करता है जैसे कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें या आपके बैंक या पेन कार्ड इत्यादि की केवाईसी अपडेट करवानें हेतु का झांसा देकर आपके साथ धोखाधडी करते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर बात ना करें ना ही किसी प्रकारी निजी जानकारी शेयर करें इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनें अकाऊंट को भी प्राईवेसी लगाकर रखे किसी अन्जान व्यकित के द्वारा भेजी गई फ्रैण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें । क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपके फ्रैण्ड इत्यादि की जानकारी लेकर आपके नाम पर फर्जी अकाऊंट बनाकर आपकी फोटो को प्रोफाईल पिक्चर लगाकर आपके दोस्तो को फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ दोस्ती करके परिवार के सदस्यो की किसी हस्पताल में एडमिट बताकर पैसो के लिए डिमांड करते है इसलिए सोशल मीडिया अकाऊंट पर प्राईवेसी सेंटिग लगाकर रखे अगर कोई व्यकित आपके किसी परिचत के नाम पर फ्रैण्ड रिक्वेस्ट आती है तो पहले फोन करके जरुर कन्फर्म कर लें । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करे या साइबर कम्पलेंट पोर्टल ।