IND vs NZ: वर्ल्ड कप-2023 से पहले खुल गई सारी पोल, जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा विलेन बना ये सुपरस्टा

IND vs NZ 1st ODI: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 337 रन बना डाले. ये मुकाबला भारत ने जीता जरूर लेकिन वनडे वर्ल्ड कप से पहले बड़ी पोल खुल गई.

भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. खासतौर से माइकल ब्रैसवेल ने तो भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थीं. न्यूजीलैंड टीम आखिरकार 337 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई. भारत को भले ही मैच में जीत मिली लेकिन आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले उसकी बड़ी पोल खुल गई.

गिल ने दोहरे शतक से मचाया तहलकाटीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 208 रन बनाए. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने. गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया ने उनकी पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया. उनके बाद टॉप स्कोरर कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 34 रन बनाए.

टीम इंडिया की खुल गई पोलऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी लेकिन उसके गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में खूब रन लुटाए. माइकल ब्रैसवेल को तो आउट करने में कामयाबी अंतिम ओवर में जाकर मिली. अगर ब्रैसवेल टिके रहते तो जाहिर तौर पर मैच मेजबानों के हाथ से फिसल जाता. भारतीय गेंदबाजों ने 6 विकेट 131 रन तक झटक लिए थे. इसके बाद आखिर के 3 विकेट लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. भारत को इसी साल के अंत में अपनी ही मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में अगर यही हाल रहा तो काफी मुश्किलें हो सकती हैं.

हार्दिक ने लुटाए 10 के इकॉनमी रेट से रनऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की और 70 रन लुटा दिए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 7.4 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए लेकिन वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. खास बात यह है कि शार्दुल ने ही माइकल ब्रैसवेल को lbw आउट किया. ब्रैसवेल अगर जमे रहते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था.