पंचकूला ( अजीत झा ) : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में 18 से 25 जनवरी तक सडक सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग -2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए शहर में साईकिल रैली का आयोजन करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु सन्देश दिया । साइकिल रैली में शामिल एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि हर व्यकित को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए चाहे वह पैदल है
साइकिल पर है, मोटरसाईकिल पर है या कार इत्यादि में है क्योकि ट्रैफिक नियम हर व्यकित के लिए बनाए गये है इन का मकसद है आप सुरक्षित रहें और आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है । क्योकि ट्रैफिक में आपकी गलती से ही आपको सजा मिलती जिसकी वजह से कभी-2 तो आपके जिन्दगी से हाथ धौना पड जाता है इसलिए आप सभी से अपील हे कि वे समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ खुद को और अपनें परिवार को धक्के खानें से बचाएं । क्योकि आपकी जिन्दगी के साथ -2 आपका परिवार भी आपके साथ जुडा है इसलिए ऐसी गल्ती कभी ना करें ।
साईकिल रैली वेला बेस्टा चौंक से लेकर तवा चौंक से होते हुए अमर टैक्स चौंक से मार्किट सेक्टर 20 और माजरी चौंक से होते हुए वापिस वेला विस्टा चौकं करीब 10 किलों मीटर का चक्कर लगा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु लोगों को नशे में वाहन न चलाने, क्रासिंग लेन का उपयोग करने और कार में सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया गया हैं और बाइक पर तीन लोगों को नहीं बैठाने, हेलमेट लगाने और कार चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने की जानकारी भी दी गई । ताकि सडक हादसो की घटना में कमी लाई जा सके ताकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली असमय मौतों को रोका जा सके ।