PM मोदी के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता की पहल पर ’’परीक्षा पर चर्चा-2023 इक्जाम वाॅरिर्यस’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गुप्ता ने विद्यार्थियों से की बातचीत, परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये बढ़ाया मनोबल आर्ट प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के 30 विजेताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ’’इंग्जाम वाॅरिर्यर’’ देकर किया सम्मानित विद्यार्थी परीक्षा का तनाव ना लें और परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मानकर करें तैयारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान देशभर के विद्यार्थियों से करेंगे बातचीत-गुप्ता

पंचकूला ( अजीत झा ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय में ’’परीक्षा पर चर्चा-2023 इक्जाम वाॅरिर्यस’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ज्ञानचदं गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर भवन विद्यालय स्कूल की केंद्रीय कमेटी के चेयरमैन जस्टिस जीसी गर्ग, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और स्कूल की प्रिंसिपल गुलशन कौर विशेष रूप से उपस्थित थी। विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक में दिये गये मूल मंत्र को जीवन में अपनाये और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें

कार्यक्रम से पूर्व ज्ञानचंद गुप्ता ने विद्यार्थियों से बातचीत की और परीक्षा पूर्व की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। गुप्ता ने परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा का तनाव ना लें और परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मानकर तैयारी करें। उन्होंने स्कूल में माध्यमिक कक्षाओं के लिये आयोजित आर्ट प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग के 30 विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी पुस्तक ’’इंग्जाम वाॅरिर्यर’’ देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये मूल मंत्र को अपने जीवन में अपनाते हुये देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें। परीक्षा पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की मन की बात को सुनना और उनके डर को निकालना हैं

इस अवसर पर संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की मन की बात को सुनना और उनके डर को निकालना हैं। परीक्षा पर चर्चा-2018 से हर साल आयोजित की जा रही हैं, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री देशभर के विद्यार्थियों, शिक्षको और अभिभावकों के साथ बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षायें प्रत्येक विद्यार्थी के काफी महत्वपूर्ण होती है और इन परीक्षाओं में बच्चों को अंक प्राप्त करने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ती है। यह कारण है कि इस परीक्षा का अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये बच्चों के अंदर साहस बढ़ाया जाये। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस खास पहल को विशेषकर बोर्ड के विद्यार्थियों के लिये ही शुरू किया है।