पंचकूला ( अजीत झा ) : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हाईवे पर ओवर स्पीड वाहन चालकों के काटे चालान | पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में सडक सुरक्षा अभियान के तहत अलक-अलग कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जागरुकता के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी तथा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किए जा रहे है इसी अभियान के तहत आज सोमवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर हाईवे पर ओवर स्पीड वाहन चालको पर कार्रवाई करते हुए 28 वाहनों के चालान काटे गये है इसके अलावा ट्रैफिक नियम बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट तथा गल्त रास्तो का प्रयोग करना , वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना , सार्वजनिक स्थान पर वाहन को पार्क करना इत्यादि नियमों की उल्लंघन करनें वालें करीब 103 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।इस अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करना जीवन में महत्वपूर्ण है क्योकि आज के युग में हर व्यकित मोटर वाहन का प्रयोग करता है और मोटर वाहन का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखना भी जरुरी है । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की तरफ से आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।