रागा न्यूज जोन चंडीगढ़ करमजीत परवाना :- ज़िला अदालत सेक्टर 43 में बम मिलने की सूचना फैलते ही चारो और दहशत का माहौल बन गया। देखते ज़िला अदालत को ऑपरेशन सेल के कमांडो, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व फोर्स कोर्ट में पहुंच गए। इसके जब उन्होंने लोगों को बताया कि यह मॉक ड्रिल है तो लोगो की जान में जान आई।
पुलिस के अनुसार
26 जनवरी को लेकर चंडीगढ़ पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती । पंजाब में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों को देखते हुए चंडीगढ़ में भी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके चलते सेक्टर 43 के जिला अदालत में मॉक ड्रिल की गई। यहां बम होने की सूचना जारी की गई। जिसके बाद ऑपरेशन सेल के कमांडो, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व फोर्स कोर्ट में पहुंची हुई है।
यहां पर सबसे पहके आम लोगो कोर्ट स्टाफ और चैंबर्स से वकीलों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर की जांच की।