पार्किंग में कार डीलर्स का कब्जा, पार्किंग खड़ी रहती है हजारों कारें

रागा न्यूज जोन चंडीगढ़ मनीमाजरा करमजीत परवाना :-
नगर निगम द्वारा मनीमाजरा के शोरूमों के सामने बने कार बाजार में कार डीलर्स द्वारा पार्किंग में अवैध रूप में से सैंकड़ों कारें खड़ी कर पूरी पार्किंग पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते पुरी पार्किंग में कार बाजार के डीलर्स की कारें ही दिखाई देती है। करीब एक किलोमीटर लंबी पार्किंग में बैंक , सोने के शोरूम , वी मार्ट व स्वीट्स शॉप के साथ अन्य कई ऑफिस है। कार बाजार द्वारा खड़ी की कारों के कारण इन लोगों को अपनी कारें खड़ी करने में बहुत दिक्कत आती है। हालांकि इसको लेकर मार्केट के व्यापारी कई बार नगर निगम को इसकी शिकायत भी दे चुके है। परंतु बावजूद इसके व्यापारियों की समस्याएं जस की तस है।

इस बारे में समाजसेवी रामेश्वर गिरी का कहना है। रोजाना इस पार्किंग में सैंकड़ों कार खड़ी होती है। यह सभी कारें पूरी पार्किंग की जगह को समाप्त कर देता है। ऐसे में कोई ग्राहक अगर खरीदारी करने मार्केट में आता है तो कार पार्किंग की जगह न पाकर इस मार्केट में खरीदारी न कर दूसरी मार्केट में चला जाता है। इससे व्यापारियों को भी काफी नुकसान पड़ रहा है। जिसके चलते व्यापारियों ने कई बार लिखित में भी शिकायत दी है। परंतु निगम के अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं को न समझ कर कार डीलर्स को पूरी छूट दे रहे है।

हो रहा निगम को लाखों का नुकसान इस बारे में रामेश्वर गिरी ने बताया कि इस समस्या को लेकर वो सोमवार को नगर निगम सब आफिस मनीमाजरा के एडिशनल कमिश्नर पवित्र सिंह को मिले और उन्हें इस समस्या के बारे में अवगत करवाया। गिरी ने बताया कि उन्होंने कमिश्नर को बताया कि रोजाना इस पार्किंग में लगभग एक हजार खडी रहती है। जिसके चलते मनीमाजरा के बाजार में आने वाले लगभग 2 हजार इस जगह पार्किंग नहीं कर पाते । अगर निगम इस पार्किंग को पेड पार्किंग कर देगा तो इससे निगम को महीने की लाखों रुपये की आमदनी होगी।

चोरी पर भी लगेगा अंकुश गिरी ने आगे बताया कि अगर निगम इस पार्किंग को पेड पार्किंग कर देता है तो सड़क और गलियों में खड़ी होने वाली कारें इस पार्किंग में खड़ी कर पाएंगे। इससे पार्किंग में खड़ी कारों को चोरी करना चोरों के लिए भी थोड़ी मुश्किल होगी। इससे इलाके में चोरी की वारदातें भी कम होंगी। कोट्स कार बाजार केवल रविवार को लगता है। रविवार के अलावा इस जगह कार बाजार की कारें खड़ी करना अवैध है। पहले तो इस जगह से अवैध पार्किंग को हटाया जाएगा। इसके आगे की योजना भी बनाई जाएगी ।