हरियाणा में CM खट्टर का बड़ा ऐलान गन्ने की कीमत बढ़ाई

मनोहर लाल बोले गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसान

पंचकूला ( अजीत झा ) : हरियाणा में गन्ने की कीमत बढ़ा दी गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने की कीमत में इजाफे का ऐलान किया है। सीएम खट्टर के मुताबिक, किसानों की मांग को देखते हुए गन्ने की कीमत में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। अब गन्ने की नई कीमत 372 रुपए प्रति क्विंटल होगी।

सीएम खट्टर ने गन्ना किसानों से अनुरोध किया कि वे गन्ना लेकर तुरंत मिल पहुंचे। वहीं सीएम खट्टर ने गन्ना मिलों के घाटे में चलने की बात भी कही। सीएम खट्टर ने कहा कि, चीनी की कीमत नहीं बढ़ी है और ऐसे में गन्ने मिलें घाटे में चल रहीं हैं। लेकिन फिर भी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए गन्ने की कीमत बढ़ाई है। सरकार किसी का भी नुकसान नहीं चाहती।

बतादें कि, बुधवार सुबह ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गन्ने के सुझावित मूल्य पर गठित पुनर्विचार समिति की रिपोर्ट सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंपी थी। जिसके बाद सीएम खट्टर ने कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भले ही गन्ने की कीमत बढ़ा दी हो लेकिन गन्ना किसान इस कीमत को अपने लिए राहत नहीं मान रहे हैं। गन्ना किसानों के मुताबिक, उनकी मांग 450 रुपए प्रति क्विंटल की है। लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती। गन्ना किसानों का कहना है कि, ये 10 रुपए की बढ़ोतरी भी तब हुई है जब गन्ना किसानों ने अपना आक्रोश दिखाया है। बतादें कि, पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के गन्ना किसान कीमत बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।