कोमी इंसाफ मोर्चा के बैनर सिख प्रदर्शनकारियों ने निकाला 18 किलोमीटर लंबा रोष प्रदर्शन

चंड़ीगढ़। मोहाली सिख कैदियों की रिहाई के अलावा मोर्चा बेअदबी के मामले में गणतंत्र दिवस पर चंडीगढ़-पंजाब बार्डर पर मोहाली में पक्का धरना लगाए बैठे सिख प्रदर्शनकारियों ने कोमी इंसाफ मोर्चा के बैनर तले रोष मार्च निकाला।18 किलोमीटर लंबा रोष मार्च में सैकड़ों की संख्या में सिख प्रदर्शनकारी इस मार्च में शामिल हुए।सिख कैदियों की रिहाई के अलावा मोर्चा बेअदबी की घटनाओं में शामिल आरोपियों को जल्द सजा देने और गोलीकांड के पीड़ितों के लिए इंसाफ की भी मांग कर रहा है। 26 जनवरी होने के चलते मोहाली जिले में सुरक्षा प्रबंधों के बीच यह रोष मार्च निकाला गया।उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर YPS चौक के पास पक्का सिख प्रदर्शनकारी बीते 7 जनवरी से धरना लगाए बैठे हैं। कोमी इंसाफ मोर्चा के तरफ से कहा गया है कि गुरु ग्रंथ की बेअदबी मामलों में इंसाफ और बंदी सिखों की रिहाई के लिए यह रोष मार्च सुबह 11 बजे से निकाला गया।रोष मार्च का रुट YPS चौक से बुड़ैल जेल / 9 फेज रोड और वहां से फेज 8-9 की लाइटें और आगे फेज-11 की लाइटें, फिर वहां से आइसर लाइटें और उससे आगे गुरुद्वारा सिंह शहीदां, फिर फेज-7 की लाइटें एवं उससे आगे फेज 3-5 की लाइट से मदनपुर चौक होते हुए वापस YPS चौक तक था।