आम आदमी पार्टी ने पंचकूला में किया ध्वजारोहण

पंचकूला ( अजीत झा ) : आम आदमी पार्टी पंचकूला टीम ने आज 74 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया | इस उपलक्ष में पंचकूला पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली | इस मौके पर नैशनल काउंसिल मेंबर सुरेन्द्र राठी ने आम आदमी पार्टी का लक्ष्य भारत को नंबर एक बनाने का वचन दोहराया और भविष्य में पार्टी की गतिविधियों को गति देने बारे चर्चा की | इस मौके पर सुरेंद्र दुहन , वॉइस प्रेजिडेंट लीगल सेल विनस ढाका , सेक्रेटरी लीगल सेल नसीब सिंह , दिनेश कुमार , विनोद , श्यामलाल , जगमोहन , जंग बहादुर धारीवाल , प्रवीण देवराज , डॉ प्रदीप मलिक , सुनील चहल , संजय भारद्वाज , विपिन , प्रीत सिंह , साहिबद्दीन , फुल कुमार , लल्लन निषाद , आकाश राणा , शमीम खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे