हरियाणा में दो ब्लॉक के नाम एक जैसे होने पर पंचायत समिति के चेयरमैन को लेकर विवाद हो गया। प्रदेश का एक बरवाला कस्बा पंचकूला जिले में हैं और दूसरा बरवाला हिसार जिले में है। एक बरवाला में चेयरमैन का पद महिला के लिए आरक्षित था, जबकि दूसरे में पुरुष के लिए। परंतु दोनों में पुरुष ही चेयरमैन बन गए। महिला का हक छीन लिया गया।
ऐसे में अब पंचायत निदेशालय ने दोनों जिलों के DC को पत्र लिखकर निर्वाचित चेयरमैन को चार्ज न देने का पत्र जारी किया है। जिस कारण चेयरमैनों पर मायूसी छा गई है।
दोनों DC से मांगी क्लैरिफिकेशनहरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार, हिसार के बरवाला में पंचायत समिति का पद महिला के लिए आरक्षित था, लेकिन इस पद पर पुरुष चेयरमैन बना दिया। इसे लेकर अब विवाद पैदा हो गया है। इस संबंध में पंचायत विभाग हरियाणा के निदेशक ने हिसार DC और पंचकूला DC से क्लैरिफिकेशन मांगी ताकि इस विवाद का समाधान किया जाए।