पंचकूला के ऑक्सीजन पार्क का नाम पंडित जसराज के नाम पर होगा। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंडित जसराज की 93वीं जयंती पर शनिवार को सेक्टर 17 के ताज में आयोजित पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह के दौरान की। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि पंडित जसराज के गांव फतेहाबाद के गांव पीली मंडोली के दोनों मुख्य द्वार भी उनके नाम पर होंगे। गांव में पुस्तकालय भवन का निर्माण होगा। वॉलीबॉल के लिए नर्सरी पार्क बनाए जाएंगे। ये लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग होंगे।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान जसराज फाउंडेशन को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन को उनसे जो भी जरूरत होगी, वे उसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर पद्मश्री गायक सोनू निगम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज और उनकी बेटी दुर्गा जसराज के अलावा कई जानी मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।