पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक ने करी मुख्यातिथि के रूप शिरकत- कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से भारत माता का किया गुणगान-वे भारत की सीमाओं पर दुर्गम परिस्थितियों में पहरा देने वाले वीर सैनिकों को करते है नमन -ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला, 28 जनवरी- संस्कार भारती व हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भारत माता पूजनोत्सव एवं स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के पावन उपलक्ष्य पर आयोजित हास्य रस एवं वीर रस कवि सम्मेलन में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक ने मुख्यातिथि और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा संस्कार भारती के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विशेष रूप शिरकत की। जनरल मलिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों से आये कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से भारत माता का गुणगान किया और हास्य रस, वीर रस व श्रृंगार रस के कवियों श्री राजेश चेतन, श्री दीपक सैनी, डाॅ अर्जुन सिसोदिया, श्री अनिल अग्रवंशी, श्री गौरव चैहान, डाॅ मुकेश कबीर और डाॅ प्रतीभा गुप्ता माही ने अपने हास्य, वीर व श्रृंगार रस से दर्शकोेेेे को खूब हसाया। इस अवसर संबोधित करते हुये जनरल मलिक ने बताया कि भारतीय सेना का शौर्य विश्व के सामने है। भारत के वीर सैनिक बड़ी वीरता से माइनस 40 डिग्री तापमान मंें देश की सीमाओं पर पहरा दें रहे है। वे उन वीर सैनिको को नमन करते है, जिनकी शहादत की बदौलत हमने आजादी पाई है।
सैन्य शक्ति में भारत दुनिया में तीसरे नंबर है। उन्होंने कहा कि भारत की इकनाॅमी दुनिया में चैथे नंबर है। उन्होनंे कहा कि अंग्रेजों ने भारतीयों की फूट की बदौलत ही देश को गुलाम बनाया था आज हम सभी को एक होकर देश के विकास में योगदान देने की जरूरत है।आज भारत ने अभूतपूर्व तरक्की की है दुनिया में भारत का गौरव और कद बड़ा है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी के लिये लाखों वीर क्रांतिकारियों ने भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनकी बदौलत ही आज हम अपने घरों में चैन की नींद सो रहे है, वे उन वीर शहीदों को शैल्यूट करते है। वे उन वीर सैनिकों को भी शैल्यूट करते है जो आज भारत की सीमाओं पर दुर्गम परिस्थितियों में पहरा दें रहे है ।
उन्होने सभी कवियों द्वारा किए गए काव्यपाठ की सराहना की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को श्री सुरेंद्र कुमार जोशी, श्री विजय धीर, ओर समाज सेवकों श्री डीपी सोनी, श्रीमती सीमा गुप्ता और आॅल इंडिया रेडियों से पूर्व सीनियर ब्राॅडकास्टर सर्वप्रिय निरमोही को मोंमटो देकर सम्मानित किया। संस्कार भारती की कार्यकर्ता श्रीमती भारती शर्मा व दीप्ति बिंदल ने श्रीमती रंजना मलिक, जिला बाल परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजिता मेहता, श्रीमती पूनम गोयल, श्रीमती अनुपम अग्रवाल को विशिष्ट अतिथि सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम में संरक्षक गण संस्कार भारती पंचकूला से श्री कैलाशचंद मित्तल, श्री कुसुम कुमार गुप्ता, श्री तेजपाल गुप्ता, डाॅ अरविंद शर्मा, श्री लक्ष्मीकांत स्वामी और श्री विजय बागड़ी ने अपना सहरानीय योगदान दिया। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, संस्कार भारती इकाई के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी, प्रदेश युवामोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।