कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने किया उद्घाटन चंडीगढ़। महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम,
पीसीए, मुल्लांपुर में नागेश ट्रॉफी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मंगलवार सुबह इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में पहले मैच में चंडीगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को आठ विकेट से हरा दिया।
नागेश ट्रॉफी के लिए टूर्नामेंट में अन्य दो टीमें असम व रेलवे हैं। जिनके बीच खेले गए दूसरे मैच में रेलवे ने आसाम को सात विकेट से पराजित किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के साहस की सराहना की और उन्हें और अधिक मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। मंत्री ने असम, रेलवे, चंडीगढ़ और मणिपुर की टीमों के खिलाड़ियों से बातचीत की और पहला मैच जीत चुके खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर से पंजाब सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।
इस अवसर पर उन्होंने नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड (एनएबी), चण्डीगढ़ के अध्यक्ष विनोद चड्डा और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल दृष्टिबाधित बच्चों को प्रोत्साहित करती है और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देती है।विनोद चड्डा ने बताया कि दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के लिए इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन मैचों में विजेता टीम मार्च-2023 में होने वाले सुपर 8 टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।इस अवसर पर खेल एवं युवा सेवाएं निदेशक अमित तलवार, अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) दमनजीत सिंह मान, डॉ. एसएस पांडव, एचओडी (आई), पीजीआई तथा रोटरी क्लब, चंडीगढ़ की ओर से रोटेरियन विनोद कपूर व जसपाल सिंह सिद्धू एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।