रागा न्युज , चंडीगढ़। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट पर बुधवार को सेक्टर-31 स्थित सीआईआई भवन में पर चर्चा आयोजित की गई। इसमें उद्योगपतियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी। सभी उद्योगपति व कारोबारियों ने इस बजट को आम आदमी का बजट बताया है। परंतु कुछ उद्योगपतियों ने कहा कि एक्सपोर्ट के लिए जो उम्मीद थी वैसा कुछ नहीं किया गया है।सीसीआई में आए कुछ उद्योगपतियों ने कहा कि इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर छोटे से छोटे पहलुओं का खास ध्यान रखा गया है।
टैक्स स्लैब में छूट देकर आम आदमी को राहत देने का काम किया गया है। इसके अलावा कुछ उद्योगपतियों ने कहा कि यह बजट चुनाव से प्रभावित नजर आ रहा है।कुछ उद्योगपतियों ने कहा कि इस बजट में उम्मीद की जा रही थी कि एक्सपोर्ट से संबंधित कुछ रियायतें दी जा सकती हैं, क्योंकि सरकार ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट पर ध्यान दे रही है लेकिन इस बजट में उस पर कुछ खास नजर नहीं आया।वहीं उद्योगपतियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी खास ध्यान रखा है। बजट में की गई घोषणाओं से कई नौकरियां भी पैदा होंगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को लॉन्च करने की भी घोषणा की गई है, जिससे युवाओं में स्किल को बढ़ावा मिलेगा और वह नौकरी ढूंढने की वजह नौकरी देने वाले बन सकेंगे।