सीएम के साथ सीमेंट विवाद को लेकर ट्रक ऑपरेटरों की कल फिर होगी बैठक

शिमला : सीमेंट विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बरमाणा ट्रक ऑपरेटरों के साथ बुधवार को सचिवालय में हुई पहली वार्ता औपचारिकता मात्र ही रही। शिमला में सिर्फ एक यूनियन के साथ ही सीएम बैठक करते रहे, जबकि दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने अदाणी सीमेंट कंपनी, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। ट्रांसपोर्टर अब बरमाणा और दाड़लाघाट में ट्रक मालिकों के साथ बातचीत करके सीमेंट ढुलाई रेट को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव देंगे।

सोलन जिला ट्रक यूनियन के उप प्रधान नरेश गुप्ता ने कहा कि करीब पौने घंटे तक हुई वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ट्रक मालिक सीमेंट ढुलाई रेट आपस में तय कर लें। इसके बाद सरकार इस रेट को लेकर कंपनी प्रबंधन से वार्ता करेगी। गुरुवार को दाड़लाघाट और बरमाणा ट्रक मालिकों से सीमेंट ढुलाई के रेट को लेकर बातचीत करेंगे। इस दौरान जो तय होगा, उसे मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जाएगा और फिर कंपनी से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री ने ट्रक ऑपरेटरों से ट्रक भाड़े की अंतिम दरें राज्य सरकार को प्रदान करने का आग्रह किया ताकि इस मामले को संबंधित कंपनी के साथ उठाया जा सके।