पीपी ई किट घोटाले में फंसे डॉक्टर अजय गुप्ता गिरफ्तार

कोविड काल के दौरान PPE किट ख़रीद घोटाले में फंसे स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को स्टेट विजिलेंस की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के बाद जांच एजेंसी ने उसे में अदालत में पेश किया। अदालत ने गुप्ता को 4 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गुप्ता पर करोना काल के दौरान रिश्वत लेने का आरोप है।गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय की ओर से जमानत खारिज किए जाने के बाद गुप्ता ने आत्मसमर्पण कर दिया।तत्कालीन सरकार ने भी मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस मामले की जांच विजिलेंसे की SIU को सौंपी गई।