पंजाब में सभी जिलों के DC और SSP तलब; CM भगवंत मान ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानिए क्यों?
आएदिन सीएम मान की किसी न किसी विभाग पर छापेमारी जारी रहती है। वहीं अब सीएम मान ने पंजाब के अलग-अलग जिलों के डीसी और एसएसपी को तलब किया है।
बताया जा रहा है कि, सीएम भगवंत मान इन अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। मीटिंग में खासकर कानून व्यवस्था पर गहन चर्चा की जाएगी। सीएम भगवंत मान अफसरों को कुछ अहम निर्देश जारी कर सकते हैं। बतादें कि, पंजाब में नशा और गैंगस्टरवाद सरकार के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में पंजाब में कई लोगों की हत्या की जा चुकी है।
डिप्टी कमिश्नरों से कहा था- फील्ड पर उतरें
मालूम रहे कि, इससे पहले भी सीएम भगवंत मान पंजाब में सभी जिलों के DC और SSP के साथ हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं। सीएम भगवंत मान ने जहां एसएसपी अफसरों को अपराध, नशा और माफियागीरी पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने को कहा था तो वहीं डिप्टी कमिश्नरों को भी एक बड़ा निर्देश जारी किया था।
सीएम मान ने डिप्टी कमिश्नरों से कहा था कि वह फील्ड पर उतरकर आउटडोर मीटिंग्स करें। वह गावों में आउटडोर मीटिंग्स बुलाएं और लोगों की शिकायतों का निवारण जल्द से जल्द मौके पर सुनिश्चित करें। इसके साथ ही इस बीच सीएम मान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार' की घोषणा भी की थी। सीएम मान ने कहा था कि जो भी अधिकारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उसे 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार' दिया जाएगा।