रागा न्यूज, चंडीगढ़।
सीमावर्ती जिलों के दौरे पर निकले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को नशे को लेकर जमकर फटकार लगने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जिलों के पुलिस कमिश्नर और एसएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में 23 नुकतो पर बातचीत होने वाली है। गवर्नर ने कहा था कि अब तो ड्रग्स स्कूलों में भी पहुंच गई है। हालात ये हैं कि गांवों में नशा जनरल स्टोर पर मिलने वाले सामान की तरह मिल रहा है।
यह बैठक पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट की दूसरी मंजिल पर दोपहर 1 बजे शुरू होगी। इसमें कमिश्नर व एसएसपी रैंक के अधिकारियों के अलावा आईजी व डीआईजी बॉर्डर रेंज जालंधर, लुधियाना, पटियाला, रूपनगर, बठिंडा, फिरोजपुर और फरीदकोट रेंज को भी इस मीटिंग में पहुंचने के लिए कहा गया है। इस मीटिंग में 23 नुकतो पर बातचीत होने वाली है। जिसके लिए इन अधिकारियों से जानकारी भी मांगी गई है।