रागा न्यूज़ , चंडीगढ़।
पंजाब के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच शनिवार को सिंगापुर रवाना हो गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ से बैच को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम ने कहा कि इसके बाद सूबे के शिक्षक दिल्ली की तर्ज पर फिनलैंड भी जाएंगे। प्रिंसिपलों का जत्था 6 से 10 फरवरी तक शिक्षण के आधुनिक गुर सीखेगा।
सीएम ने कहा कि ट्रेनिंग प्रोग्राम 6 फरवरी से 10 मई तक चलेगा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग का नाम दिया गया है। सिंगापुर से वापस आने के बाद सारे प्रिंसिपल अपने साथियों और स्टूडेंट के साथ तजुर्बा शेयर करेंगे। सीएम ने कहा कि इससे अध्यापकों की शैक्षणिक योग्यता में भी निखार आएगा। ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगा।