सेक्टर 32 अस्पताल में करवाया गया छात्र को भर्ती
थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
चंडीगढ़ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह आए दिन कोई ना कोई नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसी ही एक वारदात सेक्टर 33 सरकारी स्कूल के बाहर देखने को मिली जहां पर कुछ अज्ञात युवकों ने स्कूली छात्रों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया कुछ छात्र बचकर भाग निकले लेकिन दसवीं के एक छात्र को उन अज्ञात युवकों ने मारपीट की और तेजधार हथियार से उसे घायल कर दिया जिसके बाद घायल युवक को सेक्टर 32 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया ।
दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद फरीद ने बताया कि वह स्कूल में प्रोजेक्ट फाइल लेने गया था इसी दौरान कुछ युवकों ने स्कूल के छात्रों पर हमला कर दिया और उनमें से कुछ युवकों ने उस पर तेजधार से वार किया और मौके से फरार हो गए।
हैरानी की बात तो यह है कि और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने स्कूल के बाहर की तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है हैरानी की बात तो यह है कि 2 दिन से स्कूल के बाहर पीसीआर गाड़ी भी नदारद थी अगर पीसीआर पुलिस होती तो शायद इतना बड़ा वाक्य ना घटता इससे साफ अंदेशा लगा सकते हैं कि इन बदमाशों को चंडीगढ़ पुलिस का भी खौफ नहीं