रागा न्यूज़,संत शिरोमणि श्री रविदास जी के पावन जयंती के अवसर पर आज हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर इकाई के तरफ से प्रातः बेला में न्यू लेक सेक्टर 42 पर सफाई कार्य संपन्न करने के बाद सेक्टर 42 से घर-घर नर्सरी की शुरुआत की गई। चंडीगढ़ महानगर के संयोजक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि एनजीओ प्रमुख अशोक कपिला जी के नेतृत्व में सफाई कार्य संपन्न हुआ और आशीष सर्विस स्टेशन के प्रांगण में घर-घर नर्सरी की शुरुआत हुई जहां एक हरियावल नर्सरी विकसित करना है और सभी जरूरतमंद पर्यावरण प्रेमियों को निशुल्क पौधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें संचालक नरेश पुरी का पूरा सहयोग रहेगा।
शाही ने बताया कि एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम के तहत बीजारोपण से पौधारोपण को सफल बनाने के लिए शिवरात्रि के अवसर पर लगभग 100 घरों में घर-घर नर्सरी की शुरुआत की जाएगी और मार्च तक इसे 500 घरों तक तथा धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं के परिसर में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सभी पर्यावरण प्रेमियों का और समस्त हरियावल परिवार के सदस्यों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है। इस कार्य में प्रांत संयोजक श्री प्रवीण कुमार जी के मार्गदर्शन के साथ-साथ विभाग प्रमुख सतिंदर सिंह का मार्गदर्शन और सहसंयोजक राजीव गुप्ता का सहयोग प्राप्त हो रहा है।