प्लैटिनम होम्स सोसाइटी के लोग अपनी मांगो को लेकर दूसरे दिन भी धरने

कोई नही सुन रहा लोगों की फरयाद, उल्टा बिल्डर के समर्थक धमका रहे लोगों

कोमुकेश चौहान जीरकपुर ओल्ड कालका रोड पर स्थित प्लैटिनम होम सोसाइटी के लोग अपनी मांगो को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। धरनाकारियो द्वारा धरना सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक लगाया जाता है। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि बिल्डर अपने वादे के अनुसार बुनियादी साहूलतो को जल्द पूरा करे।

क्योंकि काफी समय से उनके साथ लारे बाजी की जा रही है। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि कुछ बिल्डर समर्थक लोग एक तो उनके साथ गाली गलोच और हाथोपाई कर रहे हैं ताकि बिल्डर खिलाफ कोई आवाज न उठा सके। वहीं कुछ लोग जो सोसाइटी में ही रहते उन्होंने एक नई आरडब्लूयु ए गठित कर उनका धरना तोड़ने कि कोशिश की जा रही है। जिनके खिलाफ उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है।बॉक्स क्या है लोगों की मांगे : धरने पर बैठे ओंकार सिंह, विनोद सिंह, अनिल विलसन, धरमिंदर सिंह, सुभम और गुरप्रीत सिंह ने बताया की जब सोसाइटी बनी थी तो बिल्डर ने उनके साथ बड़े बड़े वादे किए थे और मुंह मांगी कीमत पर उन्होंने फ्लैट बेचे थे। उस समय उन्हें उमीद थी की घर खरीदने के बाद सभी साहूलतें मिल जाएंगी। लेकिन बाद में पता चला की बिल्डर ने उनके साथ धोखा किया है। जबकि यह सोसाइटी प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है, लेकिन बिल्डर ने यहां फ्लैट अलग अलग बिल्डरों को बेच दिए जिन्होंने अपने अपने तरीके से थोड़े थोड़े फ्लैट बनाकर करीब 700 फ्लैट बना डाले।

लेकिन उसके हिसाब से उन्हें ना तो पानी मिल रहा है, बिजली की समस्या चल रही है, सीवरेज प्लांट बंद पड़ा है, सिक्योरिटी के नाम दो मुलाजिम गेट पर बिठाए हुए हैं। इसके इलावा बिल्डर ने कई वादे किए थे जो पूरे नही किए। रविवार को बिल्डर समर्थको द्वारा एक महिला के साथ धक्का मुक्की करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं लोगों ने चेतवानी दी है की सोमवार को वर्किंग डे है यदि किसी अधिकारी ने उनकी बात नही सुनी या कोई कार्रवाई न की तो वह धरना ओर तेज कर देंगे, इसके लिए आसपास की सोसाइटीयों के लोग उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं।