पीएनबी बैंक में रात भर घूमता रहा नकाबपोश

सीसीटीवी की तारें काटी और ले गया

3 सीपीयू, 3 मॉनीटर, 3 कीबोर्ड, 3 माउस व 1 पिंट्रर, गनीमत रही कि लाखों का कैश नहीं ले जा पाया कैमरे की तारें काटने से पहले चोर हुआ सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने किया मामला दर्ज और जुटी पुलिस

चंडीगढ़ मलोया की मार्किट में स्थित पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) बैंक में शनिवार रात एक नकाबपोश अंदर घुस गया और रात भर वह बैंक में छानबीन करता रहा और आखिर में वह सीसीटीवी की तारें काटने के बाद बैंक से 3 सीपीयू, 3 मॉनीटर, 3 कीबोर्ड, 3 माउस व 1 पिंट्रर चुरा ले गया। हालांकि बैंक में रखा लाखों का कैश वह चुरा नहीं पाया। आरोपी के बैंक में घुसने की भनक किसी को न लगी और साफ तौर पर यह भी नहीं कहा जा सकता है कि आखिर में वह बैंक में रात के समय कितनी देर रुका, क्योंकि उसने सीसीटीवी की तारें काट दी थी। तारें काटने से पहले वह वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और चोरी करता हुआ साफ नजर भी आ रहा है। आरोपी में मूंह पर रुमाल, शरीर पर जैकेट व पैरों में चप्पल पहनी हुई है। मामले में अब मलोया थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।