गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल राम दरबार के विद्यार्थियों ने सीखा किचन वार्डरोब बनाना

रागा न्यूज , चंडीगढ़। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा चंडीगढ़ के स्कूली विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट करने के लिए उनकी विज़िट इंडस्ट्री में कराई जा रही है। इसके अंतर्गत चलाए गए अभियान के अंतर्गत बुधवार को किचन वार्डरोब बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस के अंतर्गत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामदरबार के विद्यार्थियों को नायरा में किचन वार्डरोब बनाने की ट्रेनिंग दी गई।

अंशुल अग्रवाल ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार से किचन वार्डरोब को तैयार किया जाता है। अंशुल ने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने का उद्देश्य है कि ज़्यादा से ज़्यादा विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट के लिए वह भी अभियान चला रही हैं। उन्होंने बताया कि क़रीब 42 विद्यार्थियों ने इस मौक़े पर ट्रेनिंग ली। इस मौक़े पर विद्यार्थियों ने बताया कि इस प्रकार की ट्रेनिंग से उनको काफ़ी लाभ होता है। उन्होंने जो ट्रेनिंग यहाँ ली है उससे उनको काफ़ी जानकारी मिली। इस मौक़े पर आशीष अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि ट्राईसिटी में चल रहे वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाए। जिससे उनको इंडस्ट्री का ज्ञान हो सके।