हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र का किया उदघाटन
हरियाणावासी मेहनतकश होने के साथ-साथ हुनरमंद और प्रतिभा के धनी-ज्ञानचंद गुप्ता
रोजगार मांगने वाले की बजाए रोजगार देने वाले बनें युवा*
पंचकूला, 7 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रिबन काट कर आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र का उदघाटन किया।
इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के उत्तर भारत के प्रभारी व हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. राजेश गोयल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा मेहनतकश लोगों का प्रदेश है और इसकी खास बात यह है
कि हरियाणावासी मेहनतकश होने के साथ-साथ हुनरमंद और प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार ने ऐसे ही मेहनतकश और हुनरमंद युवाओं की प्रतिभा को न केवल पहचाना है बल्कि उसे उचित सम्मान देने तथा तराशने के लिए भी अनेक प्रयास किए हैं। आज इस बहुतकनीकी संस्थान में स्थापित हो रहा यह आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र भी इसी दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। इस केन्द्र से युवाओं को बेहतर करियर चुनने के लिए न केवल उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा बल्कि इसके साथ-साथ उनका इसके लिए सहयोग भी किया जाएगा। वास्तव में ये सभी प्रयास हमारी उस विचारधारा का हिस्सा हैं जिसमें पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि मूल रूप से यह सब हमारी विचारधारा के प्रेरणता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विजन पर आधारित है, जिसे आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरा कया जा रहा है। इस केन्द्र का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के लिए आजीविका के अवसरों को बढाकर उनके जीवन स्तर को सुधारना और उनकी गरिमा को बढाना है। ये केन्द्र बड़े-बड़े उद्यौगों व रोजगार दाताओं के लिए भी वरदान साबित होगा क्योंकि उन्हें यहां से होनहार व निपुण कर्मचारी मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन केन्द्र में युवाओं को करियर में मदद करने के साथ-साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया जाए ताकि वे जिस क्षेत्र में जाएं वहां देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र उन्हें अपनी विशेषता दिखाने और रोजगार के अवसर तलाशने के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। इससे युवा अपने परिवार को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे। यह न केवल पंचकूला व हरियाणा के लिए गर्व की बात होगी बल्कि पंजाब व हिमाचल के युवा भी इस केन्द्र का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भरत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर इस अभियान की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह एक अच्छी पहल है।
आत्मनिर्भर भारत कक्ष का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के सपने को साकार करने व युवाओं को प्रेरणा देने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए का कि वे इस आत्म निर्भर केन्द्र के माध्यम से सरकार की ओर से दी जारही सुविधाओं का समुचित लाभ उठाते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने करियर को आगे बढाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्टाॅर्टअप के सपने के अनुकूल, युवा नौकरियों के पीछे न भागें बल्कि स्वयं का रोजगार स्थापित कर ओरों को भी रोजगार दें। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार मांगने वाले की बजाए रोजगार देने वाले बनें। ऐसा करने से न केवल वे स्वयं स्वावलंबी बनेंगे बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार कर व स्वावलंबी बन कर वे स्वयं और दूसरों को रोजगार देकर प्रधानमंत्री के भारत को विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न उद्यौगों के बड़े उद्यौगपति, जिला रोजगार अधिकारी, एमएसएमई व बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मैकेनिकल, इलेक्ट्राॅनिक, एमएलटी विद्यार्थियों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा उन द्वारा बनाए गए माॅडल्स की सराहना की। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष रजनीश गर्ग, उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय रूंगटा, लघु उद्यौग भारती से रमाकांत भारद्वाज, एमएसएमई से रोहित टिंडल, आईईसी युनिवरसिटी के निदेशक नरेश ठाकुर, एमएसएमई के सहायक निदेशक दीपक नरवाल, जिला रोजगार अधिकारी प्रियंका, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, बीजेपी नेता बीबी सिंघल, भी उपस्थित थे।