गांव नाडा में लगभग पौने 5 करोड़ रूपए की लागत से बन कर तैयार सामुदायिक केन्द्र व गमलावास से सीवियर का कार्य शरू करवाने को लेकर गांव वािसयों ने किया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद

पंचकूला -हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का आज गांव नाडा में ग्रामीणों द्वारा गांव में लगभग पौने 5 करोड़ रूपए की लागत से बन कर तैयार सामुदायिक केन्द्र व गमलावास से सीविर का कार्य शरू करवाने को लेकर धन्यवाद किया।

इस अवसर पर दर्शन, हनी व ग्रामीणों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल का सरोपा व फूलमाला पहना का स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने जिला अध्यक्ष अजय शर्मा तथा पार्षद राकेश वाल्मिकी का भी सरोपा पहना का स्वागत किया। इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद राकेश वाल्मिकी तथा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।