UP News: लोकसभा चुनाव – 2024 के लिए बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. सीटों के लिहाज से सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी जल्द ही प्रदेश संगठन में बदलाव कर सकती है. इसके साथ ही बीजेपी की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन की भी संभावना बढ़ गई है.
पीटीआई भाषा के मुताबिक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि संगठन में बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं होगा लेकिन बहुत जल्द आंशिक पुनर्गठन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, ‘राजभर जी (सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर) हमारे साथ रहे हैं और निश्चित रूप से अगर विचारधारा से सहमत हैं तो उन्हें अपने साथ काम करने का पार्टी अवसर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है.’
योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री और पिछड़ी जातियों में प्रभावी जाट समुदाय से आने वाले भूपेंद्र सिंह चौधरी को बीजेपी ने पिछले वर्ष अगस्त में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. इसके बाद चौधरी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की पिछले माह लखनऊ में हुई बैठक में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 80 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था और इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की थी.