चंडीगढ़ के मेयर का धरने पर बैठना सियासी स्टंट : महिला कांग्रेस

रागा न्यूज़,चंडीगढ़ । चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि शहर के मेयर और चंडीगढ़ भाजपा के नेता सेक्टर 24 के इंदिरा होलीडे होम में बने भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट को जब प्रशासन के अधिकारी सील करने पहुंचे तो वह धरने पर बैठ गए।

दीपा दुबे ने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता चंडीगढ़ की जनता के सामने क्यों आंख मिचौली कर रहे हैं । जबकि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर बीजेपी की है चंडीगढ़ के गवर्नर बीजेपी के हैं और चंडीगढ़ प्रशासन बीजेपी की और बीजेपी के नेताओं की बातें सुनता है और इस समय केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। लेकिन मेयर अनूप गुप्ता और कुछ बीजेपी के नेता धरने पर बैठकर सियासी पैंतरे के तहत वाह-वाही बटोर रहे थे कि शहर की जनता के उनसे बड़ा हितैषी और कोई नहीं है ।

उन्होंने सवाल किया कि तब क्या बीजेपी के नेताओं को नहीं पता था कि खुद की बीजेपी शासित प्रशासन द्वारा इतना पुराना भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट को सील करने के लिए आर्डर जारी करवाएं गए ? उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ सियासी ड्रामा और स्टंट ही कहा जा सकता है।उन्होंने मेयर को नसीहत दी कि वह केवल एक विशेष राजनीतिक दल के ही मेयर नहीं है बल्कि चंडीगढ़ के प्रथम नागरिक हैं और मेयर हैं उनको ऐसे धरने पर बैठना शोभा नहीं देता और चंडीगढ़ के हर हिस्से में आम जनता और मध्यम लोगों के घरों को सील प्रशासक के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है

तब बीजेपी के नेता और बीजेपी के मेयर क्यों मूक दर्शक बने रहते हैं ? धरने पर बैठने की बजाए नगर सांसद से मिले, साथ ही सीनियर नेताओं की मदद से प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष बात रखे। ट्रस्ट को सील किया जाना कहीं से भी तर्क संगत नहीं है अगर वहां पर मरीजों को चिकित्सा इलाज और सुविधाएं मिलती आई हैं। दीपा ने कहा कि हमारी संवेदना ट्रस्ट में अपना इलाज कराने वाले सभी चंडीगढ़ के नागरिकों के लिए है लेकिन चंडीगढ़ बीजेपी के नेता इसको सियासी स्टंट ना बनाएं।