दीपा दुबे ने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता चंडीगढ़ की जनता के सामने क्यों आंख मिचौली कर रहे हैं । जबकि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर बीजेपी की है चंडीगढ़ के गवर्नर बीजेपी के हैं और चंडीगढ़ प्रशासन बीजेपी की और बीजेपी के नेताओं की बातें सुनता है और इस समय केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। लेकिन मेयर अनूप गुप्ता और कुछ बीजेपी के नेता धरने पर बैठकर सियासी पैंतरे के तहत वाह-वाही बटोर रहे थे कि शहर की जनता के उनसे बड़ा हितैषी और कोई नहीं है ।
उन्होंने सवाल किया कि तब क्या बीजेपी के नेताओं को नहीं पता था कि खुद की बीजेपी शासित प्रशासन द्वारा इतना पुराना भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट को सील करने के लिए आर्डर जारी करवाएं गए ? उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ सियासी ड्रामा और स्टंट ही कहा जा सकता है।उन्होंने मेयर को नसीहत दी कि वह केवल एक विशेष राजनीतिक दल के ही मेयर नहीं है बल्कि चंडीगढ़ के प्रथम नागरिक हैं और मेयर हैं उनको ऐसे धरने पर बैठना शोभा नहीं देता और चंडीगढ़ के हर हिस्से में आम जनता और मध्यम लोगों के घरों को सील प्रशासक के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है