जिला क्रिकेट एसोसिएशन मानसा पर लगे गंभीर आरोप

आज चंडीगढ़ के प्रेस क्लब में परिजनों द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला क्रिकेट एसोसिएशन मानसा पर गंभीर आरोप

जड़ दिए इस दौरान परिजन अमन कुमार ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा बड़ी उम्र के खिलाड़ियों को जाली दस्तावेजों के आधार पर खिलाया जाता है जबकि स्थानीय बच्चों के हुनर और अधिकारों का हनन जिला क्रिकेट एसोसिएशन मानसा द्वारा किया जा रहा है इसके चलते उन्होंने एक शिकायत एसएसपी मांसा मानसा को दिसंबर माह में दी थी लेकिन उनकी कंप्लेंट पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई इसमें उन्होंने यह भी बताया की जिन बच्चों को जाली दस्तावेजों के द्वारा खिलाया जा रहा है उनमें से एक की उम्र 23 साल और दूसरे की 27 साल है जबकि उनके जाली दस्तावेजों के अनुसार वे अंडर-19 खेल रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि यह एक बात बड़ा स्कैंडल है

जिसमें कई अधिकारी और राजनेता भी संलिप्त हैं उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द जाली दस्तावेज पेश करने वाले खिलाड़ियों और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि स्थानीय बच्चों को उनका अधिकार मिल सके उन्होंने यह भी कहा यदि अब भी उन्हें इंसाफ ना मिला तो वे लोग चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री एवं गवर्नर आवास का भी घेराव करने से नहीं कतराएंगे