यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आज दूसरा दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) का उद्घाटन किया और फिर समिट में आए उद्योगपतियों को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 किन मुद्दों पर लड़ेगी? विपक्ष को कैसे घेरा जाएगा? पीएम मोदी के संबोधन से साफ संकेत मिलता है कि बीजेपी युवा, किसान और विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बनाने पर फोकस करेगी. अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी उनके कार्यों के लिए तारीफ की. इसके पीछे भी एक खास संदेश छिपा हुआ है. आइए जानते हैं कि मिशन-2024 में विपक्ष के लिए बीजेपी के तरकश में क्या-क्या है?
बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने किसानों के लिए खास संदेश दिया. मोटे अनाज की ब्रांडिंग और उनको अधिक संसाधन देकर खेती की लागत घटाने की बात कहकर पीएम मोदी ने ये जताया कि कार्यक्रम चाहे जो भी हो वो किसानों की बात करना नहीं भूलते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में मोटे अनाज की मांग तेजी से बढ़ रही है. इससे किसानों को फायदा हो सकता है.