सैटरडे पंजाब कैडर के आईएएस संजय पोपली को चंडीगढ़ जिला अदालत से बड़ी राहत मिली है। जिला अदालत ने आर्म्स एक्ट मामले में आईएएस संजय पोपली को जमानत दे दी है। बतादें कि, आईएएस संजय पोपली की पिछले साल पंजाब विजिलेंस की टीम द्वारा गिरफ्तारी की गई थी।वहीं गिरफ्तारी के बाद टीम ने पोपली के चंडीगढ़ स्थित घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान आईएएस संजय पोपली के घर से हथियार सामग्री बरामद हुई थी। जिसके बाद आईएएस संजय पोपली पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। बतादें कि, संजय पोपली पंजाब कैडर 2008 बैच के आईएएस अफसर हैं।
चंडीगढ़ कोर्ट से IAS को जमानत; विजिलेंस की छापेमारी में बुरा फंस गया था यह अफसर, पूरा मामला पढ़िए
